उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 12460 शिक्षक भर्ती में चयनित हज़ारों शिक्षक बुधवार 2 अगस्त को राजधानी लखनऊ के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव किया.
बीजेपी कार्यालय का किया घेराव:
- 12460 शिक्षक भर्ती के रद्द होने वाली वायरल वीडियो देखकर चयनित अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है.
- पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में चयनित हज़ारों शिक्षक आज लखनऊ पहुंचे थे.
- यहाँ उन्होंने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया.
- बता दें कि अखिलेश सरकार में 15 दिसम्बर 2016 को 12460 शिक्षक भर्ती का शासनादेश आया था.
- जिसमे बीटीसी टेट पास युवाओं ने आवेदन किया था.
- चुनाव आने की वजह से भर्ती रुक गयी थी चुनाव बाद भर्ती पुनः शुरू हुई जिसमें काउंसलिंग हो गयी.
- मेरिट लिस्ट आई और चयन भी हो गया.
- अब केवल 31 मार्च को नियुक्ति पत्र मिलना बाकी था.
योगी सरकार ने लगाई रोक:
- योगी सरकार ने 23 मार्च को भर्ती की समीक्षा के नाम पर रोक लगा दी.
- तब से लेकर आज तक रोक लगी हुई है. इस दौरान 12460 में चयनित अध्यापक दर दर भटक रहे है.
- पिछले 17 जुलाई से लक्ष्मण मेला मैदान में शांति पूर्वक धरने पर बैठे हैं.
- ये 12460 शिक्षक भर्ती बहाली की मांग कर रहे हैं.
- 31 जुलाई को अनुपमा जायसवाल का एक वीडियो यूट्यूब पर लीक हुआ जिसमें वे यह कह रही हैं कि 12460 भर्ती रद्द कर सकती हैं.
शिक्षक भर्ती से तत्काल रोक हटाई जाए:
- एक तरफ जहां प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है.
- वहीँ एचआरडी मिनिस्ट्री के अनुसार शिक्षा विभाग में 2.24 लाख पड़ खाली हैं.
- वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से शिक्षमित्रों के हटाने के कारण तकरीबन सवा लाख पद और खाली हो गए हैं.
- 12460 शिक्षक भर्ती जिसमें सिर्फ नियुक्ति पत्र मिलना शेष था, लटका दी गईं.
- इनकी मांग है कि 12460 शिक्षक भर्ती से तत्काल रोक हटा ली जाए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाए.