उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में साल 1984 में हुए सिख दंगों के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो चुकी है। जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख भी दे दी है।
हुई थी 127 सिखों की हत्या:
- देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट कानपुर में हुई सिखों की हत्या के मामले में सुनवाई को तैयार हो गयी है।
- सुप्रीम कोर्ट SIT या सीबीआई जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है।
- मामले की पहली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
- गौरतलब है कि, यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है।
- जहाँ साल 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए थे।
- जिसमें करीब 127 सिखों की हत्या कर दी गयी थी।
2800 लोगों पर दर्ज हुई थी FIR:
- 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में कानपुर में करीब 127 सिखों की हत्या कर दी गयी थी।
- मामले में 2800 लोगों पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
- लेकिन मामले में किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
- सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त के साथ हामी भरी है कि, वो इसे पहले से दायर याचिका के साथ सुनेगा।
- ज्ञात हो कि, लंबित याचिका में दिल्ली दंगे की जांच SIT जांच की कोर्ट द्वारा जांच की बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#127 sikh killing 1984 case
#127 sikh killing 1984 case supreme court agrees to hearing
#127 sikh people killed
#127 सिखों की हत्या के मामले में SC सुनवाई
#१९८४
#1984 uttar pradesh kanpur
#1984 में हुए सिख दंगों के मामले में
#in 1984 uttar pradesh kanpur city there were 127 sikh people killed.
#Kanpur
#Uttar Pradesh
#uttar pradesh kanpur
#उत्तर प्रदेश
#कानपुर जिले
#कानपुर में 127 सिखों की हत्या
#देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार