पिछले दिनों योगी सरकार ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इसीक्रम में गुरुवार को शासन ने यूपी में (13 ips officers transfer) 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें से कई अधिकारियों को नई तैनाती मिली है जबकि कई को इधर से उधर किया गया है।
बेरहम पति ने पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप जायेगी रूह
इनको यहां मिली तैनाती
- शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार यूपी में 13 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं।
- इनमें सुजीत पांडेय को आईजी दूर संचार बनाया गया है।
- राजा श्रीवास्तव को आईजी रेंज आगरा बनाया गया है।
एक लाख रुपये और दो नौकरी के लिए लगाया रेप का आरोप
- मनोज तिवारी को डीआईजी कार्मिक बनाया गया है।
- आदित्य मिश्रा को एडीजी यूपी-100 का चार्ज दिया गया है।
धर्म परिवर्तन के लिए मिल रही धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- एसके माथुर को एडीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- राजीव कृष्ण को एडीजी मुरादाबाद अकादमी की जिम्मेदारी मिली है।
बाराबंकी के जेल अधीक्षक राज्यमंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने की एफआईआर दर्ज
- नासिर कमाल को डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है।
- आलोक प्रसाद को डीजी एसआईटी का चार्ज मिला है।
- जबकि अशोक मुथा जैन केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। (13 ips officers transfer)
आईपीएस सुभाष चंद्र दुबे बहाल:
- आईएएस एनपी सिंह बहाल किए गए हैं.
- सहारनपुर हिंसा में सस्पेंड हुए दोनों अफसर बहाल कर दिए गए हैं.
ऑडियो: BJP नेता ने गालियां देकर SP नेता को धमकाया
#लखनऊ : यूपी में 13 आईपीएस अफसरों के तबादले. @UPGovt @IPS_Association pic.twitter.com/ssTCNKC6Vk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 14, 2017