अब आमजन यूजर चार्ज के रूप में मात्र बीस रुपए देकर अपनी जरूरत के मुताबिक परिवहन विभाग की भी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। विभाग ने ई-डिस्टिक्ट योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर यानी जनसेवा केंद्रों (लोकवाणी, जन केंद्र) से अपनी 14 सेवाओं को शुरू कर दिया है। फिलहाल वाहन संबंधित यह सेवाएं लाइव हुई हैं। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित दस सेवाओं के लिए अभी कुछ दिन का वक्त और लगेगा। इसे लेकर शासन से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इन्हें भी योजना में शामिल करा लिया जाएगा।
ई-डिस्टिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाने वाली यह लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम कॉमन सर्विस सेंटर से कम खर्च में लोगों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। आवेदनकर्ता को बकायदा इसकी रसीद भी दी जाएगी। अधिकृत केंद्रों द्वारा किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज आवेदनकर्ता से नहीं लिया जाएगा। लर्निग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण, दोपहिया से चौपहिया लाइसेंस में जुड़वाना, डुप्लीकेट लाइसेंस, फीस जमा करने, एलएमवी से हैवी लाइसेंस बनवाये जाने के आवेदन समेत करीब दस एं भी जल्द कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़ जाएंगी।
ये सेवाएं हुईं शुरू
डुप्लीकेट आरसी, स्वामित्व हस्तांतरण, पता परिवर्तन, अनापत्ति प्रमाण पत्र, हाइपोथिकेशन पृष्ठांकन, निरस्तीकरण व जारी रखना, पंजीयन प्रमाणपत्र, नए परमिट, डुप्लीकेट परमिट, परमिट नवीनीकरण, अस्थायी परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिट एवं ऑल इंडिया परमिट का नवीनीकरण से संबंधित आवेदन कर सकते हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस संबंध में आरटीओ मुख्यालय आइटी संजय नाथ झा ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर से वाहन संबंधित 14 सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। मात्र बीस रुपये में कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा के लिए आवेदन कर सकता है। अलग-अलग के लिए आवेदनकर्ता को अलग से पैसा बतौर यूजर चार्ज के रूप में केंद्र को देना पड़ेगा। जल्द ही डीएल से जुड़ी चीजों को भी इसमें जोड़ लिया जाएगा।