वर्षों से अपने जुगाड़ की दम पर मलाईदार थानों में मौज काट रहे पुलिसकर्मियों की रवानगी शुक्रवार को कर दी गई। यह पुलिसकर्मी नेताओं में पैठ और अधिकारियों के बेहतर संबंध बनाकर शहर का स्वाद चख रहे थे।
- इन पुलिसकर्मियों का गैर जिलों में ट्रांसफर चुका है परंतु ऊंची पैरवी के कारण इनकी रवानगी नहीं हो पा रही थी।
- लेकिन योगी सरकार की सख्ती के आगे सबकी पैरवी दूर धरी रह गई और आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने इनकी रवानगी का आदेश जारी कर दिया।
- जैसे ही रवानगी की सूचना इन पुलिसकर्मियों को मिली तो इनके होश उड़ गए।
- हालांकि इस 2000 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची में केवल 1411 केवल लखनऊ के थानों में वर्षों से जमे हुए पुलिस कर्मी हैं।
ऐसे अधिकारियों को करते थे खुश
- कई वर्षों से एक ही थाने में जमे बैठे पुलिसकर्मियों की अपने इलाके में काफी अच्छी पैठ बन चुकी है।
- यह सिपाही अपने इलाके के सभी व्यापारियों, दुकानदारों के पेंच कसे रहते थे और महीने की अच्छी खासी आमदनी कर अपने अधिकारियों को भी हिस्सा पहुंचाते थे।
- जैसे ही कोई नया थानेदार या सीओ तैनात होता था उसकी आवभगत कर यह उनके खास बनकर मौज काट रहे थे।
- लेकिन आईजी जोन की चाबुक चली तो सबके होश उड़ गए।
- हालांकि गुरुवार दोपहर वायरलेस सेट पर सभी थानों को इसकी सूचना दी गई तो सभी पुलिसकर्मी ट्रांसफर रुकवाने का जुगाड़ भिड़ाने लगे।
लखनऊ जोन के किस जिले में कितने ट्रांसफर
लखनऊ- 1411
हरदोई- 132
खीरी- 169
रायबरेली- 62
सीतापुर- 18
उन्नाव- 70
फैजाबाद- 93
सुल्तानपुर- 08
बाराबंकी- 57
अंबेडकरनगर- 08
अमेठी- 09