Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार

15 students arrested for gang-rape gangster in UP exam

15 students arrested for gang-rape gangster in UP exam

उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के 15 सदस्य
गिरफ्तार
दिनांकः 16-02-2019 काे एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा
में अवैध वसूली करके उत्तर पुस्तिकाओ को परीक्षा केन्द्र के बाहर लिखवाकर हाई-स्कूल के
गणित विषय में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के 15 सदस्यों को जनपद गाजीपुर में
गिरफ्तार करने में उल्लेखनिय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तोंका विवरणः-
1- पंकज यादव पुत्र सुरेश यादव (प्रधानाध्यपक आदर्श किसान इण्टर कॉलेज दाऊदपुर
मडिहा, थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।
2- दिलीप यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी भुॅवरपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर।
3- चन्दन पासवान पुत्र भूरे पासवान निवासी वार्ड नं0 8, राजेन्द्र नगर, थाना सैदपुर, गाजीपुर
4- राजकुमार पुत्र रामबचन निवासी उचौरी, थाना खानपुर, गाजीपुर।
5- सचिन यादव पुत्र मटरू यादव निवासी भुंवरपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर।
6- प्रद्युम्न चौहान पुत्र राम सिंह चौहान निवासी भैरोपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर।
7- सौरभ कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी भुंवरपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर।
8- धन्नजय कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी खानपुर, गाजीपुर।
9- माेहन प्रजापति पुत्र शिवधनी प्रजापति निवासी कौड़िया, थाना खानपुर, गाजीपुर।
10- रामकृपाल कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी भुवंरपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर।
11- आकाश चौहान पुत्र राजेश्वर चौहान निवासी भैरोपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर।
12- आकाश यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी टोडापुर, थाना सैदपुर, गाजीपुर।
13- राहुल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी मडिहा, थाना खानपुर, गाजीपुर।
14- अभय यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी उचौरी, थाना खानपुर, गाजीपुर।
15-श्शुभम गुप्ता पुत्र सत्यदेव गुप्ता निवासी उचौरी, थाना खानपुर, गाजीपुर।
वांछित अभियुक्तः-
1- सुरेश यादव प्रधानाचार्य आदर्श किसान इण्टर कालेज दाऊदपुर, मडिहा, गाजीपुर निवासी
ग्राम दाऊदपुर, मडिहा, जिला गाजीपुर ।
2- शैलेन्द्र यादव अध्यापक आदर्श किसान इण्टर कालेज दाऊदपुर मडिहा, गाजीपुर निवासी
ग्राम दाऊदपुर मडिहा, जिला गाजीपुर।
बरामदगीः-
1- मोबाइल फोन-11 अदद।
2- हाई स्कूल की लिखित ‘अ‘ उत्तर पुस्तिका गणित-34 अदद।
3- हाई स्कूल की अलिखित ‘अ‘ उत्तर पुस्तिका-71अदद।
4- अलिखित ‘ब’ उत्तर पुस्तिका-37 अदद।
5- हाई स्कूल गणित की गाइड-03 अदद।
6- इण्टरमीडिएट के रसायन विज्ञान की लिखित ‘अ’ उत्तर पुस्तिका-01 अदद।
7- 02 अद्द प्रवेश पत्र।
8- उपस्थिति पंजिका कर्मचारीगण -01 अदद।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –
आदर्श किसान इण्टर कॉलेज दाऊदपुर (मडिहा) के पास सहायक अध्यापक शैलेन्द्र यादव के घर
थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर दिनांक 16-02-2019
उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो में दिनांक 07.02.2019 से प्रारम्भ हुयी बोर्ड परीक्षाओं में
अवैध वसूली के माध्यम से सामूहिक नकल कराने वाले नकल माफियाआों पर प्रभावी कार्यवाही
करने के सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ
द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना सकंलन एवं कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में श्री विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0
फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के लिये वाराणसी यूनिट
द्वारा कई टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना
तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि जनपद गाजीपुर के थाना खानपुर अन्तर्गत
दाऊदपुर (मडिहा) स्थित आदर्श किसान इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा
सामूहिक नकल करायी जा रही है। विद्यालय में सी0सी0टी0वी0 लगे होने के कारण कापियों को
परीक्षा केन्द्र के बाहर पास में स्थित इसी विद्यालय के अध्यापक शैलेन्द्र यादव के स्वयं के घर में
लिखाया जा रहा है, जिसके लिये छात्रों से 25-25 हजार रूपयें की वसूली की जा रही है।
इस सम्बन्ध में उक्त सूचना पर विश्वास करते हुये आज दिना ंक 16-02-2019 को
निरीक्षक श्री अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम को उक्त स्थान पर रवाना
किया गया। गाजीपुर पहुॅंचकर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा प्राप्त सूचना को विकसित करने पर ज्ञात
हुआ कि आज होने वाली हाईस्कूल गणित विषय के प्रश्न-पत्र की कापी आदर्श किसान इण्टर
कॉलेज के पास स्थित इसी कॉलेज के अध्यापक श्री शैलेन्द्र यादव के घर मेे कापियों को
सामूहिक नकल कराते हुये लिखवाया जा रहा है। टीम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर
से वार्ता कर टीम को साथ लेकर उक्त शैलेन्द्र यादव के घर की घेराबन्दी कर तलाशी की गयी
तो सूचना सही पाते हुये देखा गया कि वहॉं 14 लोगो द्वारा हाईस्कूल गणित विषय का
प्रश्न-पत्र सामूहिक रूप से नकल करते हुये हल किया जा रहा था, जबकि एक व्यक्ति के द्वारा
उक्त 14 लोगो की मदद की जा रही थी। उक्त सभी 15 लोगो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे
उपरोक्त बरामदगी हुई। जबकि प्रधानाध्यापक सुरेश यादव तथा अध्यापक शैलेन्द्र यादव मौक से
फरार हो गये।
सामूहिक तथा व्यक्तिगत पूछताछ से पता चला कि उक्त गिरोह का सरगना सुरेश यादव
प्रधानाचार्य आदर्श किसान इण्टर कॉलेज दाऊदपुर मढया है, जोकि अपने पुत्र पंकज यादव से
स्कूल का वास्तविक प्रबंधन तथा परीक्षा संचालन करवाता है। उक्त दोनो पिता-पुत्र मिलकर
सामूहिक रूप से नकल कराने का ठेका लेते है, जिसके लिये प्रत्येक परीक्षार्थी से 25 हजार
रूपये तक वसूली करते है। कॉलेज में सी0सी0टी0वी0 लगे होने के कारण इन लोगो द्वारा स्कूल
के ही अध्यापक शैलेन्द्र यादव, जिसका स्वयं का घर स्कूल के बगल में ही स्थित है उसकी
मिलीभगत से उसके घर पर ही कापियों को अलग से लिखवाया जाता है। प्रश्न-पत्र को रात्रि में
ही निकाल कर हल कर लिया जाता है सुबह उसी हल पत्र को नकल करके उत्तर पुस्तिका में
लिखवाया जाता है। पूछताछ मे चन्दन पासवान व राजकुमार ने बताया कि हम दोनो उक्त
कॉलेज के ही परीक्षार्थी है जो अपनी कापी लिख रहे थे, जबकि उपरोक्त में से अन्य लोग
सॉल्वर के रूप मे कापियॉ लिख रहे थे।
इस सम्बन्ध में थाना खानपुर, गाजीपुर में मु0अ0सं0 18/2019 धारा 409 आई0पी0सी0
तथा 4/5/7/8/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998
पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस
द्वारा की जा रही है।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

मायावती ने चल दिया दांव

Desk
5 years ago

मुकम्मल न हुई मोहब्बत,प्रेमी युगल ने फांसी लगा दी जान।

Desk
2 years ago

आज 4 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version