युवाओं को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर के सामने लाने की जरूरत है। ताकि "भारत तेरे टुकड़े होंगे" ऐसे नारों का जवाब दिया जा सके - संघ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15000 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिसमें संघ क्षेत्र प्रचारक ने लोगों में देश भक्ति की भावना जगाने का मंत्र दिया।
इस दौरान संघ प्रचारक ने कहा कि संघ को अपने नेतृत्व पर भरोसा था इसलिए यह संगठन अटूट चला है। हमें भी अपने नेतृत्व पर भरोसा करना होगा।
आरएसएस के संघ संगम का आयोजन
दरअसल प्रदेश के मेरठ में यह दूसरा मौका है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने दूसरा बड़ा सम्मेलन किया है।
इसके पहले राष्ट्रोदय कार्यक्रम में कई लाख स्वयंसेवक मेरठ की धरती पर पहुंचे थे। जहां से सर संघ चालक मोहन भागवत युवा शक्ति को एकजुट होने की प्रेरणा दी थी।
इसके बाद विजय दशमी के पर्व पर होने वाले कार्यक्रम को आज मेरठ के जिमखाना मैदान में भव्य तरीके से रखा गया। जहां पर क्षेत्रीय प्रचारक आलोक कुमार ने हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश भक्ति की भावना जगाने की बात कही ।
कार्यक्रम के राजनीतिक मायने:
वहीं संघ के अन्य प्रचारकों की माने तो देश में इस समय जो माहौल चल रहा है ऐसे में युवाओं को देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत कर के सामने लाने की जरूरत है। ताकि “भारत तेरे टुकड़े होंगे” ऐसे नारों का जवाब दिया जा सके.
वहीं अन्य सियासी दल इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायने में निकाल रहे हैं। 2019 के चुनाव के ठीक पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे जोर-शोर से अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
जिससे लोगों में हिंदुत्व देश भक्ति की भावना बढ़ाई जा सके। वही संघ प्रचारक किसी भी पार्टी की रीढ़ की तरह काम करने से साफ इंकार कर रहे हैं।