Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या: 12 देशों के 150 अप्रवासी भारतीयों ने किये राम जन्मभूमि के दर्शन

A group of 150 NRI Indians from 12 countries reached

A group of 150 NRI Indians from 12 countries reached

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 150 अप्रवासी भारतीयों का दल पहुंच चुका है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर अप्रवासी भारतीयों के काम व निवेश को लेकर काम करने की भी योजना है. गुरुवार को दुनिया के 12 देशों से 150 अप्रवासी भारतीयों का दल अयोध्या में दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंचा है.

यह एनआरआई दल मंदिरों में दर्शन के बाद राम मंदिर की कार्यशाला का निरीक्षण भी दोपहर में करने वाला है. यहां राम मंदिर के लिए तराशे जा रहे पत्थरों व मंदिर की तैयारी की जानकारी उन्हें दी जाएगी.

जल्द राम मंदिर का निर्माण करवाने को लेकर भी बातचीत:

इसके साथ यह दल राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से भी मुलाकात कर सकता है. सीएम योगी राम नगरी अयोध्या के विकास के मुद्दे पर भी प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे. गौरतलब हैं कि अयोध्या में जल्द राम मंदिर का निर्माण करवाने को लेकर भी बातचीत हो सकती है. संतों से वार्ता के दौरान राममंदिर के परिपेक्ष्य में अयोध्या के ग्लोबल स्तर के विकास पर भी चर्चा होगी.

एनआरआई दल कल शाम अयोध्या पहुंचा. यह दल अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों कनक भवन, राम जन्म भूमि, रामलला अस्थाई मंदिर, हनुमान गढ़ी आदि का दर्शन करेगा.

वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम हांगकांग की अध्यक्षता में बैठक:

12 देशों के 150 अप्रवासी भारतीयों की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी होनी है. इस बैठक में वे अप्रवासी भारतीयों से उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए चर्चा कर सकते हैं.

इस दौरान वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम हांगकांग के अध्यक्ष सोहन गोयनका की आगुवाई में सीएम के साथ बैठक होनी है. इस मौके पर एनआरआई नागरिकों से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी भारतीयों के निवेश को लेकर भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी प्रवासी भारतीयों से यूपी के विकास में योगदान की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें:  यूपी में निवेश को लेकर CM योगी करेंगे 12 देशों के NRI संग बैठक

पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत

 

Related posts

HC के आदेश पर चला बाबा जय गुरु देव आश्रम के अवैध कब्जे पर बुलडोजर

Mohammad Zahid
7 years ago

सरकारी विभागों पर विजली बिल 35 करोड़ 52 लाख रुपया बाकी।

Desk
3 years ago

शिवपाल का खुलासा, इस कारण दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी को ‘समर्थन’

Shashank Saini
7 years ago
Exit mobile version