उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 19 मार्च से शुरू हुए अपने कार्यकाल में अब तक कुल 14 कैबिनेट मीटिंग कर चुकी है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 4 जुलाई को अपनी कैबिनेट की 15वीं बैठक(15th cabinet meeting) का आयोजन किया है।
कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा(15th cabinet meeting):
- योगी सरकार अपने 100 दिनों के कार्यकाल में अब तक 14 बार कैबिनेट की बैठक कर चुकी है।
- जिसमें अब तक कई अहम प्रस्तावों को पारित किया जा चुका है।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अपनी सरकार की 15वीं कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है।
- बैठक में योगी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
- कैबिनेट की बैठक का आयोजन शाम 5 बजे मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में किया गया है।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा(15th cabinet meeting):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
- कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
- जिसके तहत कैबिनेट की बैठक में नई उद्योग नीति के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
- इसके साथ ही सूबे में बिजली की चोरी रोकने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।
- साथ ही साथ अलग थानों की स्थापना को लेकर भी अहम फैसला आ सकता है।
ये भी पढ़ें: केस दर्ज होने के बावजूद BJP नेता के पेट्रोल पंप पर बिक रहा पेट्रोल!
14वीं कैबिनेट बैठक में हुए फैसले(15th cabinet meeting):
- वन नेशन वन टैक्स का स्वागत,
- उन्नाव की नगर पालिका के गंगा घाट के विस्तार का प्रस्ताव,
- कर्मचारी राज्य बीमा योजन के तहत पैरामेडिकल स्टाफ को संविदा पर नियुक्ति का प्रस्ताव,
- क्लास 3 और क्लास 4 को शामिल,
- डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र सीमा को बढ़ाया गया,
- जीएसटी 2017 का अनुमोदन,
- कंपोजिशन का नियम बनाया गया जीएसटी में,
- 75 लाख तक वार्षिक इनकम वालों को कंपाउंडिंग सुविधाएं,
- 20 लाख से कम टर्न ओवर वाले व्यपारियों को पंजीकरण की ज़रूरत नही।