Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रवासी भारतीय दिवस-2019 के अवसर पर रहेंगे भारी रूट डायवर्जन

15th pravasi bharatiya divas

15th pravasi bharatiya divas

प्रवासी भारतीय दिवस-2019 के अवसर पर टी0एफ0सी0 वाराणसी पर कार्यक्रम हेतु आने वाले डेलीगेट्स व सामान्य विशिष्टजन हेतु आवागमन हेतु दिनांकः 21.01.2019 से 23.01.2019 तक निम्नलिखित TRAFFIC ADVISORY जारी किया जाता हैः-

1. महानगर वाराणसी प्रवास करने वाले डेलीगेट्स विभिन्न निर्धारित मार्गों से होकर भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना फ्लाई ओवर, हरहुआ फ्लाईओवर के नीचे से रिंग रोड होकर सिन्धौरा रोड अण्डर पास से होकर चाॅदमारी पुलिस चैकी, टी0एफ0सी0 मोड़ से बड़ालालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर (टी0एफ0सी0) तक पहुचेगें,

2. बाबतपुर एयरपोर्ट एवं जनपद प्रयागराज की तरफ से आने वाले डेलीगेट्स सगुनहां तिराहा, काजी सराय, हरहुआ, रिंगरोड तिराहा, रिंगरोड पर जाकर सिन्धौरा रोड से नीचे अण्डर-पास होकर चाॅदमारी पुलिस चैकी से ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर (टी0एफ0सी0) तक पहुचेगें, जिनका वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे तथा पुनः अपने निर्धारित मार्ग से वापस एयरपोर्ट बाबतपुर क्षेत्र व उसके आस-पास प्रवास करने हेतु जायेंगे।

3. महानगर वाराणसी की तरफ से विशिष्ट सामान्य नागरिकगण निर्धारित मार्गों से होकर पुलिस लाईन चैराहा, पाण्डेयपुर चैराहा होते हुये लालपुर पुलिस चैकी होकर आजमगढ़ रोड पर रिंगरोड अण्डर पास-वें के पहले बनवारीपुर यात्री सहायता सेड के पास से होकर टी0एफ0सी0 कार्यक्रम स्थल पर पहुॅंचेंगे,

पार्किंग हेतु निम्नलिखित स्थान टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर कार्यक्रम के दौरान निर्धारित किया गया हैः-

खतरनाक ओवर टेक न करें, यथासम्भव 02 पहिया वाहन से ही शहर में निकलें तथा कार पूल कर चलें।

बाबतपुर एयरपोर्ट से टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर केन्द्र आने एवं टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर केन्द्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने के दौरान डायवर्जन/रोकः-

1.शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।
2.बाबतपुर पुलिस चैकी चैराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा।

15th pravasi bharatiya divas 2019 at varanasi uttar pradesh

5-तरना पुल के नीचे से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
6-तरना फ्लाईओवर से कोई वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
7-गिलट बाजार चैकी से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
8-हरहुआ तिराहा वाजिदपुर से कोई भी वाहन रिंग रोड की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केन्द्र आजमगढ़ रोड अण्डर पास-वे से ऐढ़े गांव की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।

10.जीवनदीप स्कूल चांॅदमारी से टी0एफ0सी0 की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
11.चाॅंदमारी चैकी के आगे रिंग रोड के नीचे अण्डर पास-वे से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा।
12.ईसाइ के घर चाॅंदमारी से कोई भी वाहन रिंग रोड/चाॅंदमारी चैकी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
नोटः-
1ः- मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मा0 राष्ट्रपति जी भारत सरकार के आगमन से 15 मिनट पहले व प्रस्थान के 10 मिनट पहले उक्त डायवर्जन लागू होगा।

Uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलोकरें

यूट्यूब चैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

प्रधान रामस्नेही की छत पर पहुंचा तेंदुआ, गांव के लोगों ने छत पर तेंदुए को देखा, सूचना पर पहुचीं वन विभाग की टीम, विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ा, पीलीभीत के माला रेंज की घटना है, थाना गजरौला के विधिपुर इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ट्रेन की चपेट में आकर पोस्टमास्टर की मौत।

Desk
3 years ago

बसपा सुप्रीमों ने आज लखनऊ मेें पार्टी के सभी विधायकों को किया तलब!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version