छात्रों को जब अपनी मेहनत का फल पुरस्कार के रूप में मिलता है तो छात्र तो प्रफुल्लित होते ही हैं उनके अभिभावकों का हृदय भी ख़ुशी से गद-गद हो जाता है। एक दिसम्बर 2017 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को उनके विगत परीक्षा परिणाम के आधार पर स्कॉलर बैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अभिभावकों को भी किया गया था आमंत्रित
- इस अवसर पर उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।
- पुरस्कार समारोह में 165 छात्रों को सम्मानित किया गया।
- जिसमें न केवल शैक्षणिक अपितु अशैक्षणिक योग्यता को भी महत्व दिया गया।
- इस अवसर पर छात्रों ने अभिभावकों का अभिनन्दन करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
- विद्यालय की प्रधानाचार्या गज़ाला अफसर ने प्रतिभावान छात्रों को बधाई दी तथा सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
- अंत में अभिभावकों का भी अभिनन्दन करते हुए उनको बधाई दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें