- सिविल जज सीनियर डिवीजन मधु डोगरा सचिव जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज तहसील दिवस लालगंज मे बेसहारा लोगों की मदत के लिए पीलवी निरंजन प्रकाश तिवारी को नियुक्त किया।
- तहसील दिवस में आए शिकाययतकर्ता की मुख्य समस्या निःशक्तजन हेतु सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, कोटेदार से राशन न मिलना, जबरदस्ती जमीन पर कब्जा, पड़ोसी द्वारा उत्पीड़न, बेघर हेतु आवास, रूकी पेंशन थी।
- पीलवी निरंजन द्वारा 17 पीड़ित और लाचार व्यक्तियों की मदत कर विधिक जानकारी दी गयी।
- तहसील दिवस में डीएम, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, सीडीओ, SDM लालगंज, सीओ लालगंज, और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इनपुट- संवाददाता अवनीश कुमार मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]