उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद 19 मार्च को योगी सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार संभाला था, जिसके बाद सोमवार 15 मई को उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। इसी क्रम में मंगलवार 16 मई को विधानसभा के सत्र का दूसरा दिन है।

मंगलवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुआ था सदन:

  • यूपी चुनाव के बाद सोमवार को 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत हो चुकी है।
  • मंगलवार को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है।
  • गौरतलब है कि, बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सभी दलों की बैठक की थी।
  • जिसमें उन्होंने सदन शांतिपूर्वक चलने की अपील की थी।
  • लेकिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत होते विपक्ष में मौजूद सपा नेताओं ने योगी सरकार को लेकर नारेबाजी की।
  • साथ ही विधानसभा के सदन में काफी उत्पात मचाया गया।
  • जिसके चलते यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया।
  • लेकिन इसके बाद सदन की कार्यवाही को शुरू नहीं किया जा सका।
  • जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया।
  • गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा का सत्र 15 मई से 22 मई तक चलेगा।

राज्यपाल पर फेंके गए कागज के गोले:

  • सोमवार को यूपी विधानसभा के दोनों सदनों के अभिभाषण के दौरान राज्यपाल राम नाईक पर कागज़ को गोले फेंके गए।
  • यह कारनामा भी सदन के विपक्ष सपा नेताओं के नाम रहा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें