उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत बीते सोमवार 15 मई से शुरू हो चुकी है, जिसके तहत गुरुवार 18 मई को विधानसभा सत्र का चौथा दिन है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित सदन पहुँच चुके हैं, इसके साथ ही यूपी विधानसभा सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
कानून-व्यवस्था पर बसपा का सदन से वॉक आउट:
- सत्र के चौथे दिन की शुरुआत में विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
- वहीँ बसपा के सदस्यों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन से वॉक आउट कर दिया।
हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ:
- यूपी विधानसभा के सत्र के चौथे दिन की शुरुआत में विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर हंगामा किया।
- जिसके बाद हंगामे के बीच सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ।
विपक्ष ने शुरू किया हंगामा:
- विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही के तहत प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया।
- जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ:
- केन्द्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के तहत विधानसभा में सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त किया।
- जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने प्रश्नकाल शुरू होने की घोषणा की।
केन्द्रीय मंत्री अनिल माधव दवे को श्रद्धांजलि दी गयी:
- 17 विधानसभा के प्रथम सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही गुरुवार को शुरू हो चुकी है।
- इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे को श्रद्धांजलि दी।
- जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष, नेता बसपा और नेता कांग्रेस समेत सदन के सभी सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।