उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत बीते सोमवार 15 मई से हुई थी, विधानसभा सत्र 15 मई से 22 मई तक आयोजित किया गया था। जिसके तहत सोमवार 22 मई को यूपी विधानसभा सत्र की कार्यवाही का आखिरी दिन है।
11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही:
- यूपी की 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत बीते सोमवार से हुई थी।
- इसी क्रम में सोमवार 22 मई को सत्र का आखिरी दिन है।
- जिसके तहत 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
- जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
- राज्य सरकार का पक्ष संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना रखेंगे।
- वहीँ विपक्ष का पक्ष सपा नेता रामगोविंद चौधरी रखेंगे।
विधान परिषद् में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा:
- यूपी विधान परिषद् में सोमवार को 11 बजे कार्यवाही शुरू की जाएगी।
- जिस दौरान परिषद् में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
- इसके साथ ही 10 सालों बाद विशेषाधिकार के जरिये सदन में रायबरेली के अधिशासी अभियंता पर सजा तय करेगा।
- गौरतलब है कि, अधिशासी अभियंता ने MLC दिनेश सिंह को फोन पर धमकाया था।
- जिसके बाद सदन की ओर से अभियंता एसके सिंह को नोटिस भेजा गया है।
पहले दिन के हंगामे के बावजूद सफल सत्र:
- यूपी विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार को समाप्त हो रहा है।
- 15 मई से शुरू हुए सत्र के पहले दिन को निकाल दिया जाए तो मौजूदा सत्र को सफल माना जायेगा।
- सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उन पर कागज के गोले फेंके गए थे।
- जिसके बाद राज्यपाल राम नाईक ने इसकी कड़ी निंदा की थी।
- वहीँ सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ, लेकिन कार्यवाही के आगे बढ़ते ही सब सामान्य हो गया।
- साथ ही इस सत्र में सरकार ने अति महत्वपूर्ण GST बिल को भी सर्वसम्मति से पारित कराया।