उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कायाकल्प में जुटी हुई हैं, सिर्फ UPSRTC ही नहीं बल्कि राज्य सरकार प्रदेश में ट्रांसपोर्ट के अनुभव को बेहतर बनाने में जुटी हुई है। अभी हाल ही में राज्य सरकार की ओर से 50 बसों को संचालन शुरू किया गया था, जो प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक जाने का काम करेंगी। इसी क्रम में योगी सरकार UPSRTC के कायाकल्प को लेकर एक नयी योजना(18 new bus stand) के साथ आई है।
यूपी में बनेंगे 18 नए बस स्टैंड(18 new bus stand):
- योगी सरकार अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातर सूबे के कायाकल्प में जुटी हुई है।
- अभी हाल ही में योगी सरकार ने सुदूर ग्रामीण अंचलों के लिए 50 बसों के साथ एक सेवा शुरू की है।
- इसी क्रम में योगी सरकार UPSRTC के कायाकल्प को लेकर एक नयी योजना बनायी है।
- जिसके तहत योगी सरकार प्रदेश में 18 नए बस स्टैंड बनाएगी।
- यह सभी बस स्टैंड पीपी मॉडल पर आधारित होंगे।
- योजना के तहत परिवहन विभाग ने प्रस्ताव को पारित कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
- जिस पर शासन जल्द ही अपना फैसला ले सकता है।
इन जिलों में बनेंगे पीपी मॉडल के बस स्टेशन(18 new bus stand):
- योगी सरकार बनारस,
- मेरठ,
- इलाहाबाद,
- आगरा,
- गोरखपुर,
- कौशाम्बी,
- फैजाबाद,
- अयोध्या,
- बरेली,
- अलीगढ़,
- मथुरा जिलों में इन 18 बस स्टैंडों का निर्माण कराएगी।
ये भी पढ़ें: मोहनलालगंज: 70 सालों में पहली बार 3 मजरों में पहुंचेगी बिजली
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें