सूबे की राजधानी लखनऊ में रमजान का जुलूस निकाला गया। जिस दौरान पुराने लखनऊ में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गए थे।
बिल्लौच्पुरा से शुरू होकर पाटानाला पर खत्म हुआ जुलूस:
- राजधानी लखनऊ में रमजान के उनीन्सवें रोजे पर पुराने लखनऊ के बिल्लौच्पुरा से जुलूस निकाला गया।
- जो पुराने लखनऊ में ही स्थित पाटानाला पर खत्म हुआ।
- इस जुलूस में ताबूत निकाला जाता है, जो अली के प्रतीकात्मक के तौर पर माना जाता है।
क्यों निकाला जाता है जुलूस:
- रमजान के उन्नीसवें रोजे के दिन यह जुलूस निकाला जाता है।
- ऐसा कहा जाता है कि, मौला अली को नमाज पढ़ते वक़्त उनके दुश्मनों ने तलवार मारी थी।
- जिसके मातम में यह जुलूस हर साल निकाला जाता है।