हरदोई में वृद्ध दम्पति की हत्या में 2 गिरफ्तार
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-03-at-5.44.16-PM.mp4?_=1हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र में होमगार्ड संतराम और उसकी पत्नी कैलाशा की गला रेत कर की गई हत्या का खुलासा हो गया है। संतराम की बहू के चचेरे भाई ने अपने दो दोस्तों को शामिल करते हुए वारदात को अंजाम दिया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि ज़मीन हड़पने की कोशिश करने में अड़चन पैदा कर रहे संतराम और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर गड़ासा,चाकू,खून से लथपथ कपड़े और एक बाइक भी बरामद की है।एसपी श्री द्विवेदी ने सोमवार को वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 27 सितंबर को बघौली थाने के काईमऊ निवासी होमगार्ड संतराम और उसकी पत्नी कैलाशा की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।एक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
विज़ुअल
बाइट-राजेश द्विवेदी,एसपी हरदोई
Report:- Manoj