2 करोड़ की फिरौती देकर स्क्रैप व्यापारी को उसका बेटा वापस मिल गया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें खाक छानती रही। पुलिस की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम रही।
स्क्रैप कारोबारी के पुत्र के अपहरण का मामला-
- 23 जून को किडनैप हुए स्क्रैप व्यापारी का बेटा वापस घर आ गया है।
- व्यापारी फिरौती की रकम देकर अपने बेटे को वापस घर ले आये।
- फिरौती की रकम 2 करोड़ थी।
- इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें खाक छानती रह गयी।
- व्यापारी को उसका बेटा बस अड्डे के पास मिला।
- इस घटना में पुलिस की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम रही।
शुक्रवार को हुआ था किडनैप-
- पटेलनगर का 17 वर्षीया अरसम शुक्रवार की दोपहर स्कूटी लेकर शहर के आबूलेन पर शापिंग करने गया था।
- लेकिन वो लौटा नहीं।
- शुक्रवार शाम को ही 5 बजे अरसम के पिता इरफान कुरैशी के फोन पर एक कॉल आयी
- इस कॉल में यह बताया गया कि अरसम का किडनैप कर लिया गया है।
- फ़ोन करने वाले ने बताया कि असरम की स्कूटी कैंट इलाके में गांधीबाग के पास खड़ी है
- फ़ोन करने वाले ने कहा कि अगर अरसम की खैर चाहते हो तो ढाई करोड़ रूपये का इंतजाम करो।
- फिरौती वसूलने के लिए आयी बदमाशों की कॉल सुनकर इरफान के पैरो तले जमीन खिसक गयी।
- बता दें कि इरफान व्यापार संघ के अध्यक्ष है और शहर में स्क्रैप के बड़े कारोबारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें