Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शामली: बूढ़े माँ बाप को कंधे पर ले जा रहे कांवड़ यात्रा कराने 2 सगे भाई

2 shravan kumars taking their parents on shoulder to kanwad yatra

2 shravan kumars taking their parents on shoulder to kanwad yatra

आज का ज़माने में अगर श्रवण कुमार की बात की जाये तो लोग इसे त्रेता युग की बात कह के टाल देंगे पर ये त्रेता युग का नहीं बल्कि कलयुग का ही दृश्य है जो साक्षात् पानीपत में देखने को मिल रहा है. यहाँ 2 बेटों ने अपने बूढ़े माँ बाप को कंधे पर बैठा के कांवड़ यात्रा निकली. वैसे तो उन्हें सारे पुण्य मिल ही गये पर माँ बाप की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया.

बूढ़े माँ बाप को कंधे पर ले जा रहे 2 सगे भाई:

सावन के इस माह में शिव भक्तों की जय-जयकार के नारे हर तरफ सुनाई दे रहे हैं, भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर निकल रहे है। लेकिन एक अनोखी कावड़ ने सबका दिल जीत ली लिया, जिसमे 2 सगे भाई अपने बूढ़े माँ बाप को अपने कंधों पर लेकर हरिद्वार से चलकर पानीपत जा रहे है.

शामली पहुंची यह कांवड़ यात्रा:

आपको बता दे अपने कंधों पर बूढ़े माँ बाप को लेकर जाते इन बेटो का नाम ब्रजबीर व पप्पन है, जो पानीपत के निवासी है। दोनो सगे भाई 1 अगस्त को हरिद्वार इस पावन कावड़ यात्रा को लेकर चले थे।
फिलहाल ये कावड़ यात्रा शामली जनपद में पहुँची है। जिसको देखने के लिए स्थानीय लोगो का भी ताता लगा हुआ है। एक बार फिर लोगो को इस कावड़ यात्रा ने त्रेतायुग के श्रवण की याद दिला दी.
इस कलयुग के जमाने मे जहाँ बच्चे अपने माता पिता को बोझ समझते है वही इन बेटो ने अपने माँ बाप का सर फक्र से ऊंचा कर दिया। इन माँ बाप की जुबां से सिर्फ अपने बच्चो के लिए दुआ ही निकल रही है।

हरदोई: आवास के लिए धरने पर बैठी वृद्धा ने लगाया SDM पर धमकाने का आरोप

सांसदों के लिए प्रेरणा बन चुके वरुण गाँधी करते हैं अपनी सैलरी से गरीबों की मदद

Related posts

पिहानी कोतवाली के कंप्यूटर रूम में लगी आग,बड़ा हादसा होते टला।

Desk
2 years ago

कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी

kumar Rahul
7 years ago

संगम को अर्ध कुम्भ से पहले हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा: नंदी

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version