उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर तालाब के किनारे पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। हादसे में करीब 20 बच्चों और ड्राइवर को चोटें आईं हैं। अन्य बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में बच्चे बाल-बाल बच गए।
हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन रोते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने अपने लाड़लो को सुरक्षित पाकर राहत की साँस ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को घंटों की मशक्क्त के बाद क्रेन की मदद से सीधा करवाके बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि बस विकास क्षेत्र उसका बाजार स्थित ज्ञानोदय इंण्टरमिडिएट कॉलेज की थी। जिस समय ये हादसा हुआ है उस समय बस 45 बच्चों को लेकर जा रही थी। घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।