काशी नगरी वाराणसी में शावन के आने के बाद से बारिश की झड़ी लगी हुई है. बारिश के चलते वाराणसी में रोड धंसने का मामला लगातार सामने आ रहा है. गौरतलब हो कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर श्रद्धालुओं के लिए लगे बैरिकेडिंग के बगल में सोमवार 25 जुलाई को सड़क धंस गई थी. इस सड़क को मिटटी डाल कर वापस भर दिया गया था. लेकिन कल से होरी बारिश के चलते आज ये रोड वापस 20 फिट तक धंस गई. यही नही वाराणसी में हो रही बारिश के चलते 20 फीट तक धंसी इस रोड में पूरी तरह से पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें :वाराणसी: बरसात के चलते अचानक धंसी रोड!
लगातार बढ़ता जा गड्ढा-
#वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर करीब 20 फ़ीट सड़क तक धंसी। pic.twitter.com/ARlVR88nyj
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 30, 2017
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कुछ ही दूरी पर श्रद्धालुओं के लिए लगे बैरिकेटिन के बगल में करीब 20 फ़ीट सड़क तक धस गया
- देर रात सड़क धसने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
- वाराणसी की सड़कों पर हुआ गड्ढा यह कोई नई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह!
- शहर के कई इलाखों में लगातार सड़क धस रही है.
- लेकिन इन घटनाओं के बावजूद भी नगर निगम अब तक सोया हुआ है.
- काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब हुए इस गड्ढे के बारे में लोगो का कहना है कि यह लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें :CSA विवि: दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट!
- गिरजाघर चाराहे से गोदौलिया मार्ग में हुआ है यह 20 फीट गहरा गड्ढा.
- ये वही जगह है जहाँ गदौलिया में सड़क धसी थी.
- उसको पाट दिया गया लेकिन आज फिर ये रोड धंस गयी है.
ये भी पढ़ें :जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनवाया जायेगा!
मेयर के दावे लगातार साबित हो रहे खोखले-
- वाराणसी में मेयर साहब काशी को क्योटो बनाने के दावे कर रहे थे.
- लेकिन वाराणसी में लगातार हो रही बारिश मेयर के दावों को खोखला सभी कर दिया है.
- हालत ये ही कि वाराणसी की सड़कें हल्की बारिश भी नही झेल पा रही हैं.
- लेकिन वाराणसी के मेयर हैं कि बड़े बयानबाजी में ही मगन रहते हैं.
- यही नही मेयर को अपनी अवैध बिल्डिंगों को बनाने से फुरसत नही है.
- जिसके चलते वाराणसी नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल दर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- हालत ये है कि एक हफ्ते पहले पाटी गई सड़क आज फिर 20 फीट तक धंस गई.