कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई 20 प्रस्ताव पास हुए.
- कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 4 में संशोधन करने का प्रस्ताव पास
- जौनपुर में नए स्थापित मेडिकल कालेज के संचालन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ
सोसाइटी गठन करके मेडिकल कालेज का संचालन किया जाएगा।
- राजीव कुमार यादव उपनिदेशक सेवायोजन के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करके का प्रस्ताव पास
- फेसबुक पर सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के साक्ष्यों पर दोषी पाए जाने के बाद निर्णय निलंबित करके राजीव कुमार को रिवर्ड कर दिया गया है और उनके मूल पद पर भेजा गया है सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान इटावा में कर्मचारियों और अधिकारियों को SGPIGI और Aiims के बराबर वेतन भत्ते देने का प्रस्ताव पास हुआ।
- यूपी दिव्यांग कल्याण विभाग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली के प्रख्यापान का प्रस्ताव पास हुआ
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर खादी वस्त्रों पर फुटकर बिक्री पर 5 फ़ीसदी की विशेष छूट देने का प्रस्ताव पास हुआ है।
- बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त निदेशालय के मध्य परस्पर समन्वय प्रशासनिक एवं वित्तीय नियंत्रण सुनिश्चित किए जाने के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा DGSE का पद सृजित करते हुए अधिकार एवं कर्तव्य निर्धारित किया जाने का प्रस्ताव पास हुआ.
- नगर निगमों मेरठ, गाजियाबाद ,अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृन्दावन और शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अनुमोदन दिए जाने का प्रस्ताव पास
फ़िरोज़ाबाद नगर निगम सभी चयनित नगर निगमों को 5 साल में 250 करोड़ की धनराशि आवंटित की जाएगी।
- मक्का खरीद क्रय नीति का प्रस्ताव पास 1700 रुपये से 1780 रुपये प्रति क्विंटल देने का प्रस्ताव पास
- नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के निर्माण के लिए चयनित कंसलटेंट प्राइस वॉटरहाउस कूपर द्वारा तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में संशोधन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ
- विधानसभा क्षेत्र बदलापुर जनपद जौनपुर में बस स्टैंड निर्माण कराए जाने हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास
- मंत्रियों के इनकम टैक्स भुगतान करने के संबंध में कैबिनेट का प्रस्ताव पास
- मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार नहीं भरेगी,मंत्री खुद भरेंगे।
- उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज और उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के चिकित्सा सुविधाएं प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें