भले ही आप को नए नोट देखने को ना मिल रहे हों और आप लंबे वक्त से इन नए नोटों के इंतजार में बैठे हों। लेकिन ये नोट एटीएम या बैंक में आप को इतनी आसानी ने नहीं मिलने वाले। ये नोट लेने के लिए आप बैंक में इंतजार करेंगे तो वहीं बैंक कर्मियों के नियमों के झमेले में फंसकर आप को घंटों का समय भी गंवाना पड़ेगा। लेकिन uttarpradesh.org की टीम के स्टिंग में ये नोट मुश्किल से 2 मिनट में मिल गए वो भी ऐसी जगह जहां आप सोच भी नहीं सकते।
Sting: RBI के बाहर फुटपाथ पर 200 और 50 रुपये के नए नोटों की ब्लैक मार्केटिंग
