प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखा कर वाराणसी से वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस ‘Mahamana Express’ (20903/20904) की शुरुआत की थी. मगर अपनी पहली ही ट्रिप में इस ट्रेन से तीन नल, चार शावर जेट और डिब्बे के बीच में लगे दो पायदान चोरी हो गए. जिसकी सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
रेल के कोच की भी हालत खराब-
- भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा पहुँचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है.
- लेकिन एक सवाल ये भी उठता है कि क्या यात्री इन सुविधाओं के लिए तैयार हैं.
- ताज़ा मामला वाराणसी से वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस का है.
- इस ट्रेन की शुरुआत 4 दिन पहले खुद पीएम मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखा कर की थी.
- लेकिन अपनी पहली ही ट्रिप में इस ट्रेन से कई सामान चोरी कर लिए गए.
ये भी पढ़ें : 21 विद्वानों द्वारा संपादित पुस्तक में कक्षा 1 के बच्चों ने निकाली त्रुटी
- जिसका पता तब लगा जब ये ट्रेन सफाई के लिए वड़ोदरा के रेलवे यार्ड पहुंची.
- बता दें कि इस ट्रेन से जहाँ तीन नल, चार शावर जेट और डिब्बे के बीच में लगे दो पायदान गायब थे.
- वहीँ कई बोगियों की हालत भी काफी खराब थी.
- इस बाबत रेल अधिकारी से भी बात की गई.
- उन्होंने बताया कि रेल के जनरल कोच की हालत काफी खराब थी.
- साथ ही कई बोगियों में खिडकियों के कांच चिटके और सीटों पर काफी स्क्रैच थे.
ये भी पढ़ें : बैन होना चाहिए गुटका और पान मसाला :सिद्धार्थनाथ सिंह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें