उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोनों ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी। वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। मतदाता वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आये। प्रशासन ने गर्मी के तेवरों को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के पानी के समुचित इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पोलिंग बूथ पर आने वाले लोगों के लिए छांव की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कैराना लोकसभा उपचुनाव में सुबह 11:00 बजे तक 21.34 % मतदान हुआ, जबकि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 22 % मतदान हुआ है।
#कैराना– #नूरपुर #उपचुनाव – सुबह 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत – कैराना में 21.34% और नूरपुर में 22% मतदान हुआ. #KairanaByelection #KairanaByPolls pic.twitter.com/CcbE4zuJOl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 28, 2018
कैराना में 16.09 लाख जबकि नूरपुर में 3.06 लाख मतदाता
निर्वाचन आयोग के अनुसार, कैराना लोकसभा में 16.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे 8.73 लाख पुरूष, 7.36 लाख महिला तथा 77 तृतीय लिंग के मतदाता है। जबकि नूरपुर विधान सभा में 3.06 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.64 लाख पुरूष, 1.41 लाख महिला तथा 10 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। कैराना लोकसभा में 12 तथा नूरपुर विधान सभा में 10 प्रत्याशी मैदान में है। कैराना लोकसभा में 3 तथा नूरपुर विधानसभा में 2 महिला उम्मीदवार है। उपचुनाव में मतदान के लिए 2651 ईवीएम , 2651 बैलट यूनिट तथा 2596 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।
कई बूथों पर ईवीएम खराब होने पर हंगामा
कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में कई बूथों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने से मतदाताओं ने हंगामा किया। इस दौरान पोलिंग बूथों पर अफरा-तफरी रही। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के चलते ज्यादा बवाल नहीं हो सका। ईवीएम मशीन ख़राब होने से करीब आधा-आधा घंटा मतदान बाधित रहा। नूरपुर के मंगलखेड़ा और फरीदपुर में गांव EVM खराब हुई। कन्या जूनियर हाई स्कूल बूथ, बूथ संख्या 15, 17, बूथ नंबर 4, मदरसा इमदाद रशीद, बूथ संख्या 34, क़स्बा बनथ, बूथ संख्या 91, बूथ संख्या 274, बूथ संख्या 171 पर ईवीएम ख़राब हुई।
भवन थाना क्षेत्र खोड़सभा में वोटिंग शुरू होते ईवीएम मशीन खराब हो गई तो वोटरों ने हंगामा किया। सभी जगह मशीन बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया। एक-एक बूथ, सेक्टर और मंडल स्तर पर चेक प्वांइट लगाए हैं। कैराना में करीब 400 बूथ हैं तो नूरपुर में 351 बूथ। नूरपुर में 36 सेक्टर और चार मंडल हैं। बूथ और सेक्टर में लगे हरेक कार्यकर्ता के काम की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है।
मुस्लिम दलित इलाकों में खराब की गई ईवीएम-सपा
नूरपुर के मकसूदपुर बूथ संख्या-97, पित्थापुर के बूथ संख्या 25, 30, 31, ढ़ोकपुरा, बसेड़ा, कासमाद के बूथ संख्या एक, माघपुर के बूथ संख्या 20 में ईवीएम मशीन खराब हुई। बताया जा रहा है कि दोनों उपचुनावों में अब तक करीब 90 मशीने ख़राब हुई हैं। नूरपुर में ईवीएम मशीन खराब होने से समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम दलित इलाकों में ईवीएम ख़राब की गईं हैं। आरोप है कि खराब मशीनों की जगह पहले से सेट की गई मशीनें लगाकर भाजपा चुनाव जीतने की फिराक में हैं। सपा ने मशीनें खराब करने की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।