मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के ब्रहस्पति भवन में डीएम बी चन्द्रकला ने विभिन्न स्कूलों से आये प्रधानाचायों को सम्बोधित किया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन में मतदान करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। इसलिए मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से 16 व 17 जनवरी को जनपद के सभी स्कूलों में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत
- जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) योजना के तहत पेंटिंग के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।
- जिलाधिकारी ने बताया कि गांव-गांव तक मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाने व जिले के सभी 210 विद्यालयों द्वारा 10-10 मीटर की मतदाता जागरूकता पेंटिंग बनायी जाएगी।
- इस दौरान एडीएम प्रशासन दिनेश चन्द्र ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा है।
- इसमें हम सभी द्वारा मताधिकार का प्रयोग करना हमारा मौलिक अधिकार है।
- उन्होंने बताया कि जनपद के सभी 210 विद्यालयों द्वारा 2100 मीटर मतदाता जागरूकता पेंटिंग बनायी जाएगी।
- जिसको 22 जनवरी को अम्बेडकर चौक से कमिश्नरी चौक तक प्रदर्शित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें