रेलवे स्टेशन पर अस्त-व्यस्त माहौल और ट्रेनों के लेट होने के बार बोरियत भारत में आम बात है. लेकिन अगर ऐसा हो कि आपको स्टेशन पर मॉल, मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने को मिल जाये तो कैसा रहेगा. साथ ही शानदार सोफे पर wifi के जरिये ट्विटर, फेसबुक चलाने का आनंद भी मिल जाये तो बात ही कुछ और होगी.
जी हाँ, ये सब मुमकिन हो सकता है और रेलवे इसके लिए इंतजाम कर रहा है. लेकिन इसके लिए रेलवे को अब निजी कंपनियों को रेलवे का ठेका देना होगा.
23 स्टेशन होंगे ऑनलाइन नीलाम:
- भारत के 23 रेलवे स्टेशन अब ऑनलाइन नीलाम होंगे.
- इस नीलामी में यूपी के दो बड़े रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल और इलाहाबाद जंक्शन भी हैं.
- भारतीय रेलवे अब छवि सुधारने के लिए रेलवे स्टेशनों की नीलामी करने जा रहा है.
- इस नीलामी के लिए सभी स्टेशनों की एक बेसिक कीमत निर्धारित की गई है.
- कानपुर सेंट्रल की कीमत 200 करोड़ रखी गई है.
- जबकि इलाहाबाद जंक्शन की कीमत 150 करोड़ रूपये रखी गई है.
- ये नीलामी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत संपन्न होगी.
30 जून को होगा मालिक का फैसला:
- 28 जून को इन सभी स्टेशनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- 45 साल के लिए इन सभी स्टेशन को निजी कंपनी के हाथ सौंप दिया जायेगा.
- 30 जून को स्टेशन के मालिक का फैसला अधिक कीमत के आधार पर कर दिया जायेगा.
- रेलवे सिर्फ सुरक्षा, टिकट बेचने और ट्रेन के परिचालन की जिम्मेदारी संभालेगा.
- इसके अतिरिक्त निजी कंपनी गार्ड भी उपलब्ध कराएगी.
- शोपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि इन सभी स्टेशन पर बनाये जाएँगे.
- किसी भी प्रकार की पारंपरिक विरासत से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.
- स्टेशन पर फ़ूड स्टाल, पांचचारा होटल, रिटायरिंग रूम और प्ले एरिया विकसित किये जायेंगे.
जो 23 स्टेशन नीलामी में शामिल किये जायेंगे, उनमें बेंगलुरु छावनी, यशवंतपुर, चेन्नई सेंट्रल, रांची, उदयपुर सिटी, इंदौर, विशाखापट्टनम, हावड़ा, कामाख्या, फरीदाबाद, जम्मूतवी, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंक्शन और जयपुर स्टेशन शामिल हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#23 railway stations auction
#23 railway stations auction to take place on 28th june
#इंदौर
#इलाहाबाद जंक्शन और जयपुर स्टेशन
#उदयपुर सिटी
#कानपुर सेंट्रल
#कामाख्या
#चेन्नई सेंट्रल
#जम्मूतवी
#फरीदाबाद
#बेंगलुरु छावनी
#भारतीय रेलवे
#भुवनेश्वर
#यशवंतपुर
#रांची
#रेलवे स्टेशन की नीलामी
#विजयवाड़ा
#विशाखापट्टनम
#सिकंदराबाद
#हावड़ा
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.