समाजवादी सरकार ने तय कर लिया है कि वह विकास के मुद्दों के साथ चुनाव में जनता के बीच जाएगी। समाजवादी पार्टी पिछले साढ़े चार साल में किये गए विकास कार्यों के साथ जनता को अपने पाले में करना चाहती है। जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव करीब आते जा रहें हैं विकास की कवायद और तेज होती जा रही है। अखिलेश सरकार ने सूबे के सभी शहरों और गांवों में अक्टूबर से ज्यादा बिजली देने का फैसला किया है।
- सीएम अखिलेश अब सूबे में बिजली की समस्या को ख़त्म करके दोबारा सत्ता की राह तलाशने में लग गए हैं।
- चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री हर वो कार्य कर रहे हैं जिससे मतदाताओं को लुभाया जा सके।
- पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने बताया कि जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- ट्रांसमिशन नेटवर्क तैयार करने का काम जारी है और जल्दी ही 18 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी।
- गांव और शहर को ज्यादा बिजली देने के लिए वितरण एवं ट्रांसमिशन नेटवर्क दुरुस्त करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
- अधिकारियों का कहना है कि 16000 मेगावाट तक आपूर्ति के लिए नेटवर्क तैयार हो गया है।
- सितंबर तक इसकी क्षमता बढ़ाकर 18000 मेगावाट तक कर दी जाएगी।
- ट्रांसमिशन नेटवर्क ओवरलोड न हो इसके लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने पर काम चल रहा है।
चुनावी वर्ष में अखिलेश सरकार ने गाजियाबाद के लोगों को दिया बड़ा तोहफा!
अक्टूबर से मिलेगी ज्यादा बिजलीः
- पॉवर कारपोरेशन के सूत्रों की मानें तो सरकार के निर्देश के अनुसार अक्टूबर से ज्यादा बिजली देने की कवायद शुरू होगी।
- फिलहाल बढ़ी हुई बिजली सप्लाई कब से दी जाएगी इसका फैसला सीएम को करना है।
- बताया जा रहा है कि इसकी शुरुवात 2 अक्टूबर या फिर दीपावली के मौके पर हो सकती है।
- पावर कार्पोरेशन इसी ओर इशारा करता है कि अक्टूबर से ही गांवों और शहरों में ज्यादा बिजली दी जाएगी।
- इस संबंध में सीएम अखिलेश यादव भी निर्देश दे चुकें हैं कि अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए।
- सीएम के निर्देश के बाद से ही पावर कार्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी इस जद्दोजहद में जुटें हुए हैं।