Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सीओ सिविल लाइन ऑफिस के सामने हुई डकैती में वांछित चल रहे बदमाश को बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया. बता दें कि बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है.

मेरठ पुलिस को देर रात्रि उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया. हालांकि बदमाश का साथी फरार होने में कामयाब रहा । घायल बदमाश का नाम आशू है जोकि इलाके के काशी गांव का रहने वाला है।

क्या है मामला:

दरअसल आज परतापुर थाना पुलिस इंस्पेक्टर मय फोर्स के परतापुर इलाके में चैकिंग पर थे. पुलिस अधिकारियों की मानें तो चैकिंग के दौरान एक अपाचे बाइक आती दिखी.

जिस पर दो युवक सवार थे, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने बाइक दौड़ा दी.

पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोला, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा फायरिंग की गई, जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लग गई और कुछ ही दूरी पर घायल बदमाश बाइक लेकर गिर गया.

एक साथी फरार:

उसका साथी फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने कॉम्बिंग भी की लेकिन सफलता नही मिली।

घायल बदमाश की शिनाख्त आशु के रूप में हुई है जोकि काशी गांव का रहने वाला बताया जा है कि आशु पर 25000 रुपयों का इनाम घोषित था और वो सिविल लाइन्स थाना इलाके में दिन दहाड़े हुई एक डकैती में वांछित चल था।

पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई. साथ ही उससे अन्य जानकारी जुटा रही गई ताकि उसके फरार साथी को पकड़ा जा सके और बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है ।

Related posts

लाइक्स के नाम पर 3700 करोड़ का घोटाले का आरोपी अनुभव मित्तल की जमानत हुई खारिज, सीजेएम कोर्ट ने खारिज की जमानत, कविनगर में दर्ज हुआ था मुकदमा, चार्जशीट दाखिल होने के बाद अनुभव ने दायर की थी जमानत याचिका।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

तेज रफ़्तार कार ने साईकिल सवार को मारी टक्कर

kumar Rahul
7 years ago

बीमारी से परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या, अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, सोसाइट नोटिस भी बरामद, कैंसर से पीड़ित था अधेड़, श्रीनगर थाने के बसौरा गाँव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version