लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भतुइया गावँ का देशी शराब का ठेका जो अब 500 मीटर दूर भतुइया रामपुर लिंक रोड पर संचालित हो रहा है। ठेके की अनुज्ञापी कुमुद सिंह मनोनीत ब्लॉक प्रमुख हैं। इस देशी शराब ठेका से 25 हजार की लूट का मामला प्रकाश में आया है।
- कुमुद ने अपने रसूख के चलते कुछ लोगों से मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद के बाद सेल्समैन से तहरीर दिलाकर 25000 रुपए की लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया।
- इस घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
- अच्छी बात यह है कि पुलिस भी घटना को संदिग्ध मानकर जाँच कर रही है।
क्या है देशी शराब ठेका से 25 हजार की लूट का पूरा घटनाक्रम?
- भतुइया निवासी अमित सुखराम बौरा अपने साथियों के साथ रोज की तरह ठेके पर शराब पीने गए थे।
- बौरा ने पैसे कम होने की वजह से आधा क्वार्टर शराब इशारे से मांगी तो सेल्स मैन मनोज कुमार ने मना कर दिया।
- तो अमित और सुखराम ने विरोध किया।
- दोनों ओर से कहासुनी होने लगी।
- वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।
- बृहस्पतिवार को सेल्स मनोज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे 6-7 अज्ञात लोग ठेके पर पहुंचे।
- गुंडों ने एक फायर कर धमकाते हुए बॉक्स में रखे 25000 हजार रूपये लूट लिए और असलहा लहराते हुए भाग निकले।
- अमित सुखराम बौरा से हुए वाद विवाद और कहासुनी का जिक्र करके परोछ रूप से तीनों को लूट का आरोपी बताया।
- राजनैतिक दबाव के चलते सक्रिय पुलिस ने दो ज्ञात चार अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
- इस प्रकरण पर कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही।
- पुलिस का कहना है कि तमंचा दिखाकर देशी शराब ठेका से 25 हजार की लूट के मामले की जाँच करवाकर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।