ये भी पढ़ें : तेज़ बारिश बनी कानपुर के लिए मुसीबत!

यहां ये भी बता दें कि  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत जिले में 25 जनवरी को आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने- अपने जिले में कई कार्यक्रम कर बच्चों को और युवाओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे है।

वहीं जिले के तमाम क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के जरिये वोट देने के लिए अपील की जा रही है।

इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज में क्रार्यक्रम कर युवाओं को वोट देने के लिए दिशानिर्देश देते हुए दिखायी दे रहे है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के नाम की यूपी की जीत!

मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में  कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाताओं के जागरुक करने के लिए रैली निकली गयी। इस दौरान जिलाअधिकारी कुणाल सिल्कु ने लोगों को शपथ दिलायी। इस दौरान जिले के एडीएम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें।

इसी दौरान प्रदेश के बागपत जिले में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रधानाचार्य अंतरिक्ष कुमार ने बताया सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

ये भी पढ़ें : किरकिरी के चलते गृह विभाग का आगरा FSL की रिपोर्ट से इंकार!

नौ स्कूलों के प्रधानाचार्यों शामिल हुए । इस दौरान समय पर कार्यक्रम में बच्चों को पहुंचकर प्रतिभाग किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मतदान करने की जागरूक किया गया। मतदान करने के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें