यूपी के मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शादी से महज़ बीस दिन पहले पोस्ट ग्रेजुएट युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौका-ए-वारदात से तीन सुसाइड नोट बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के यूनिवर्सिटी रोड गंगा कालोनी शिव मंदिर वाली गली में रहने वाले श्रीप्रसाद सिंह कैंट बोर्ड में बाबू हैं।
- श्रीप्रसाद की तीन बेटियों में शिल्पी (26) सबसे छोटी थी।
- शिल्पी से छोटा बेटा गौरव है, शिल्पी की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।
- एमकॉम पास शिल्पी की 23 फरवरी को शास्त्रीनगर के अमित कटारिया से शादी होने वाली थी।
- अमित सीआईएसएफ में है, शिल्पी के पापा श्रीप्रसाद रोज की तरह सुबह ऑफिस चले गए थे।
- शिल्पी की मां शीला ऊपर कमरे में काम रही थी भाई गौरव बाहर गया हुआ था।
- इसी बीच शिल्पी ने कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
- मां नीचे आई तो शिल्पी को लटके देख उनकी चीख निकल गई, मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
- जब तक शिल्पी को नीचे उतारा गया उसकी मौत हो चुकी थी।
- मामले की जानकारी पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं, इंस्पेक्टर सिविल लाइन विजय कुमार ने बताया कि मौके से तीन सुसाइड नोट मिले हैं।
- लेकिन लड़की ने सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है।
लाल जोड़े के बजाय सफेद कफ़न में हुई विदाई
- शिल्पी के इस कदम से पूरा परिवार टूट गया है।
- शिल्पी के मम्मी-पापा बार-बार बस यही कह रहे थे कि हम तो लाल जोड़ा पहनाकर ससुराल के लिए विदा करने की तैयारी कर रहे थे।
- लेकिन बेटी तूने ये क्या कर दिया जो तुझे सफ़ेद कफ़न में विदा करना पद था है। इ
- सी दौरान शिल्पी के भाई की हालत बिगड़ गई।
- शिल्पी का मंगेतर सीआईएसएफ में तैनात अमित कटारिया भी आंसू बहा रहा था।
- उसका कहना है कि सुबह को ही शिल्पी से तीन बार बात हुई, लेकिन उसने ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया।
- अमित ने बताया कि वो दिल्ली परेड ड्यूटी में आया हुआ है।
- उसकी सुबह शिल्पी से करीब साढ़े आठ बजे बात हुई थी।
- उसने पापा को नाश्ता बनाने की बात कहकर फोन काट दिया था।
- हलाकि इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें