अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी जय शंकर दुबे ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए विभिन्न स्तर पर गठित टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
- उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 26367 शस्त्र जमा कराये गये हैं।
- 233 व्यक्तियों के खिलाफ गैर जमानती वारन्ट जारी किये गये हैं, धारा 107 सी.आर.पी.सी. के तहत 25830 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
- इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी ने बताया कि जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान विभिन्न टीमों द्वारा सघन जांच की जा रही है जिसके तहत अभी तक एक करोड़ पच्चासी लाख पैतालिस हजार रूपयें सीज किये गये है।
- 81 अवैध शस्त्र, 127 अवैध कारतूस पकडे गये है।
- उन्होने बताया कि सघन जॉच के दौरान आबकारी विभाग की टीम द्वारा 11 हजार 777 लीटर अवैध शराब, 216 ग्राम ड्रग व दो बम पकडे गये है।
छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
- मोहनलालगंज मे स्थित नवीन पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकली।
- कस्बे में स्थित नवीन पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये हाथों में स्लोगन और तख्तियां लेकर सिविल लाइंस,
- सराय, मुरलीनगर सहित कस्बे के मोहल्लों में घूम-घूमकर जागरूकता रैली निकाली।
- मतदाता जागरूकता रैली मे प्रधानाचार्य करूणेश मिश्रा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।