प्रतीक्षा सूची के 276 आवेदक भी इस बार हज (Haj) कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने मुकद्दस हज के लिए वेटिंग लिस्ट के 276 आवेदकों के नाम फाइनल किए हैं। विभिन्न राज्यों के हज यात्रियों के यात्रा निरस्त कराने और कोटे से कम आवेदन आने के बाद बाकी बची सीटों को हज कमिटी ने कोटे से अधिक आवेदन वाले राज्यों में बांट दिया है।
महाकाल शिव मन्दिर में सावन की तैयारी शुरु!
अजीजिया कैटिगरी के तहत हज यात्रा का मौका
- हज कमिटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद शाहबाज अली के मुताबिक प्रतीक्षा सूची के चयनित आवेदकों को अजीजिया कैटिगरी के तहत हज यात्रा का मौका मिलेगा।
401 दलित शिक्षकों के वेतन कम किये जाने से आक्रोश!
- प्रतीक्षा सूची के चयनित आवेदकों को अपने एम्बारकेशन पॉइंट के अनुसार अजीजिया कैटिगरी का किराया हज कमिटी ऑफ इंडिया मुंबई के खाते में या हज कमेटी की वेबसाइट पर 10 जुलाई तक ऑनलाइन जमा करना होगा।
गैंगरेप एसिड अटैक पीड़िता ने फिर लगाया तेजाब फेंकने का आरोप!
- चयनित आवेदक धनराशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हज कमिटी के खाते में भी जमा कर 10 जुलाई तक राज्य हज समिति कार्यालय में अपना पासपोर्ट, जमा धनराशि की पे-इन स्लिप, (Haj) मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट और एक रंगीन फोटो जमा करना होगा।