उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में वन विभाग ने गुरुवार 18 अगस्त से सघन चेकिंग अभियान (DFO checking agra) चलाया था, आगरा सर्किल में सातवें दिन भी ये चेकिंग अभीयान जारी रहा. कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के निर्देशन में चले इस अभियान को अब तक अभूतपूर्व सफलता मिली. इस अभियान में पिछले सात दिनों में जहाँ कुल 283 अवैध वाहन अब तक पकडे जा चुके हैं. वहीँ इस अभियान से तस्करों में खलबली मची हुई है.
30 लाख से ज्यादा वसूला गया राजस्व-
- उत्तर प्रदेश की आगरा जनपद में वन विभाग द्वारा रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- जिसके तहत जिले की सड़कों पर घूम रहे अवैध वाहनों को लेकर बड़ी सफ़लता हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें :उपद्रव को देखते हुए सील किये गए हरियाणा से सटे बॉर्डर-ADG LO
- पिछले 7 दिनों में आगरा वन पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 283 अवैध वाहनों को पकड़ा है.
- जिनसे अब तक 30 लाख रूपए से ज्यादा का राजस्व वसूला जा चूका है.
- बता दें कि इस अभियान में वन विभाग ने बीती रात ही 43 अवैध गाड़ियां पकड़ी हैं.
यहाँ के पकड़े गए अवैध वाहन(DFO checking agra):
- पिछले 7 दिनों में आगरा वन पुलिस ने सघन तलाशी अभियान के तहत अवैध वाहनों पर कार्रवाई की है.
- इस दौरान कुल 283 अवैध वाहन पकड़े गए हैं.
- ये अवैध वाहन पिनाहट, फतेहाबाद, बाह, आगरा,किरौली,गोवर्धन,फिरोजाबाद,मथुरा और मैनपुरी से पकड़े गए हैं.
आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद DFO के नेतृत्व में चला अभियान(DFO checking agra):
- पिछले 7 दिनों में आगरा वन पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान में कुल अवैध 283 वाहन पकड़े हैं.
- इस चेकिंग अभियान को आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के DFO ने चलाया था.
- मैनपुरी में DFO सिद्धार्थ अम्बेडकर ने चेकिंग अभियान की कमान संभाली है.
ये भी पढ़ें: भाजपा के दबाव में तोड़ा गया कॉम्प्लेक्स: शाहिद मंजूर
- वहीँ फिरोजाबाद में DFO उमा शंकर डोहर अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
- यह पूरा अभियान कंजरवेटर रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया गया था.
- अभियान की सफलता पर प्रमुख वन संरक्षक रूपक डे ने रमेश पाण्डेय व उनकी टीम की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें :इंतजार खत्म, बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री