उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले दल बदलने का खेल शुरू हो गया है। कांग्रेस और सपा के विधायक बसपा में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस के 3 सपा का 1:
- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में नेताओं ने पार्टी बदलने का खेल शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत कांग्रेस के 3 विधायक और समाजवादी पार्टी का 1 विधायक बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं।
- गौरतलब है कि, ये चारों ही विधायक मुस्लिम हैं।
- बसपा के वरिष्ठ नेता और गाली कांड के पात्र नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन विधायकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
- इसके अलावा भाजपा के एक पूर्व एमएलए अवधेश शर्मा भी शामिल हुए।
- गौरतलब है कि, कांग्रेस के जो विधायक बसपा में शमिल हुए हैं, उन्हें पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के तहत निलंबित किया था।
ये विधायक हुए शामिल:
- यूपी चुनाव के मद्देनजर सूबे में पार्टियाँ बदलने की प्रथा शुरू हो गयी है।
- कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान और दिलनवाज खान बसपा में शामिल हुए हैं।
- वहीँ समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक नवाजिश आलम खान ने बसपा का दामन थामा है।
- भाजपा के पूर्व विधायक अवधेश वर्मा भी बसपा में शामिल हुए हैं।
बसपा को भी मिले हैं झटके:
- बहुजन समाज पार्टी में 4 विधायक और 1 पूर्व विधायक समेत पांच नेता शामिल हुए।
- बहुजन समाज पार्टी को इस विधानसभा चुनाव से पहले काफी बड़े झटके लग चुके हैं।
- बसपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी ने पार्टी छोड़ दी थी।
- जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा की सदस्यता ले ली है, वहीँ आरके चौधरी ने अभी तक किसी पार्टी में जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें