भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अपराध के खात्में के लिए योगी सरकार ने कानून के हाथ खुले छोड़कर अपराधियों को सुधरों या भुगतो का संदेश दे दिया है। प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश में अपराध के खात्में के लिए अपराधियों में नकेल डालने का काम योगी सरकार कर रही है।
सपा-बसपा की सरकारों में समाप्त हुए कानून के इकबाल को योगी सरकार ने कायम किया है। अपराधियों से होने वाली मुठभेंडो से कानून का रसूख बडा है और अपराधियों ने घुटने टेके हैं। प्रदेश में पुलिस द्वारा 72 घंटो में 23 मुठभेंडो में तीन दुर्दांत अपराधियों को ढेर करने के साथ 34 बदमाशों की गिरफ्तारी से अपराध के खात्में के लिए तेजी से कानून का डण्डा घूम रहा है।
डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि सपा-बसपा के 15 वर्षो के कुशासन में संगठित अपराधियों पर राजनीतिक संरक्षण ने प्रदेश में जंगलराज स्थापित कर दिया था। अपराधी बेलगाम एवं बैखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और सरकारी संरक्षण में जवाहर बाग जैसे दुस्साहस प्रदेश का मुक्द्दर बन गए थे। जनता ने सपा-बसपा की अपराधी संरक्षित राजनीति का सफाया कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत के साथ अपराध के खात्में के लिए जनादेश दिया था, जिसे शिरोधार्य कर योगी सरकार अपराध के खात्में में जुटी है।
डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश की जो पुलिस कभी राजनीतिक दबाव में असहाय एवं लाचार थी। आज योगी सरकार द्वारा राजनीतिक दबाव हटाने से एक्शन में आ गई है। महज 72 घंटो में 23 एनकाउंटर में 3 दुर्दांत इनामी अपराधियों की मौत और 34 बदमाशों की गिरफ्तारी ने जनता में कानून के राज की बहाली के लिए फिर एक बार संदेश दे दिया है। योगी सरकार अपने पहले दिन से ही सख्त कानून व्यवस्था, अपराधी एवं आपराधिक तंत्र के खात्में के काम में लगी हुई है। जनता निर्भय हो, अपराध का खात्मा हो, प्रदेश का चहुमुंखी विकास हो, युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार मिले, इसके लिए योगी सरकार काम कर रही है। योगी सरकार को सख्त कानून व्यवस्था के लिए बढ़ते एक और सख्त कदम के लिए साधुवाद।