देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को अचानक मौसम ने फिर करवट बदल ली है। एनसीआर के कई शहरों में अगले 2 घंटों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की खबर है। मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, महेंद्रगढ़, कोसली और बल्लभगढ़ के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं फिरोजाबाद में आंधी-तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त संजय कुमार ने तीन मौतों की पुष्टि की है।
मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है। इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है। उत्तर भारत में ग्रीष्म के दौरान धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश सामान्य घटना है, लेकिन इस तरह की तीव्रता नहीं रहती। पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है। रविवार से शुरू हुए नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।
इसकी वजह से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तूफान आने की संभावना है। इसका उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी असर पड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होता है, जिससे देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में अचानक बारिश होती है।तेज आंधी की रफ्तार 70 से 80 किमी प्रति घंटे है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश भी हो सकती है। वहीं धूल भरी हवाएं चल रही है। गौरतलब है कि आंधी-तूफान से पिछले दिनों यूपी में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं।