भाजपा से भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के तीन परिजनों ने किया नामांकन
खबर भदोही जिले से है जहां भाजपा से भदोही के विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भाई और दो भतीजे ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपना नामांकन किया है इस नामांकन में सबसे खास बात यह है कि विधायक के परिजन भाजपा के जो उम्मीदवार हैं उन्हीं के सामने चुनाव लड़ेंगे दरअसल विधायक के परिजन भाजपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिली जिसके बाद विधायक के परिजनों ने आज अपना नामांकन कर दिया है।
भदोही जनपद के 26 वार्डों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी ,वार्ड संख्या 7 ,8 और 9 से भदोही से भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भाई और दो भतीजे टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने उनको टिकट नहीं दी उसके बाद अब विधायक के भाई और दो भतीजो ने अपना नामांकन कर दिया है जिससे जिला पंचायत के चुनाव में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है जिला पंचायत की कुर्सी के लिए भाजपा पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरी है ऐसे में उनकी ही पार्टी के विधायक के तीन परिजनों का चुनाव लड़ना भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है । भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भाई अनिरुद्ध त्रिपाठी ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 9 से और विधायक के भतीजे सचिन त्रिपाठी ने वार्ड नंबर 7 और विधायक के ही भतीजे चंद्र भूषण त्रिपाठी ने वार्ड नंबर 8 से अपना नामांकन कर दिया है । नामांकन के बाद भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भाई और भतीजे का कहना है कि विधायक से उनका कोई वास्ता नहीं है हम लोग उनसे अलग हैं हम सभी का बिजनेस व्यापार भी उनसे अलग है साथ ही विधायक के भाई ने यह भी कहा कि भाजपा में बहुत से नए चेहरे आ गए हैं उनकी जमानत भी बचना मुश्किल है।