- किसान की सूझ बूझ से पकड़े गये 3 सशस्त्र बदमाश।
- बीती रात क्षेत्र के गांव नाई नगला नवीन के समीप रात्रि 3 बजे करीब किसान तौफीक व उसके साथी, ट्रेक्टर पर धानवा से लौट रहे थे अपने गांव।
- भट्टे के निकट पहुंचते ही 2 बाइकों पर सवार 4 सशस्त्र बदमाशों ने ट्रैक्टर लूटने का किया प्रयास।
- चालक किसान ने ट्रैक्टर बदमाश की बाइक पर चढ़ा दी।
- जिससे 3 बदमाश एक बाइक सहित मौके पर दबोच लिए गए।
- 1 बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके पर से हुआ फरार।
- रात्रि में ही बदमाशों व बाइक को पुलिस के हिरासत में ले लिए जाने की सूचना है।
इनपुट- आकाश मलिक
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”शामली न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें