प्रदेश की राजधानी में आज सुबह निर्माणधीन मेट्रो की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ।

lucknow metro
lucknow metro

आलमबाग के पास सदारी खेड़ा मे लगाई गई शटरिंग का 1 हिस्सा गिरा।

निर्माणधीन मेट्रो की शटरिंग गिरने से हुआ हादसा, शटरिंग के मलबे में दबकर 3 मजदूर घायल।

घायल मजदूरों को अवध अस्तपताल में एटमिड करया गया है, SP ईस्ट ने और किसी के मलबे के नीचे दबे होने से इन्कार किया है। इस दुर्घटना के बाद शासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

लखनऊ डीएम भी घटना स्थल पर पहुंचकर कर रहें हैं निरिक्षण।

https://www.youtube.com/watch?v=mdwSuyTxBpw&feature=youtu.be

आलमबाग सरदारी खेड़ा में बस अड्डे के पास सुबह करीब 7 बजे हुए हादसे में तीन मजदूर घायल हो गये।

सोहन नाम के घायल मजदूर को अवध अस्पताल में एडमिट कराया गया।

घटना के बाद से ट्रैफिक डायवर्जन चालू कर दिया गया है, आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

इससे पहले भी लखनऊ मेट्रो का मलबा गिरा था जिसमें एक कार का ड्राइवर बाल-बाल बचा था

मॉनिटिरिंग सुपरवाइजर वहां मौजूद नहीं थे, घटना के वक्त सुपरवाइजिंग अथॉरिटी सो रहीं थी।

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में इस तरह की घटनाए जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ा सवाल उठा रहीं हैं।

घटना के बाद कोई आधिकारी सामने आने को तैयार नहीं हैं, अफसरों को गंभीर होना पड़ेगा।

इस तरह की लापरवाहियों के चलते भविष्य में भी कई जिंदगियां खतरे में रहेगी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें