उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित हाई कोर्ट(3 justice panel) के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव पर आपराधिक अवमानना की कार्रवाई की मांग की गयी है। यह मांग हाई कोर्ट के जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने पत्र लिखकर की है।
चीफ जस्टिस डी. बी. भोसले से की मांग(3 justice panel):
- इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने चीफ जस्टिस डी. बी. भोसले को पत्र लिखा है।
- पत्र में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महसचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- यह पत्र जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने 20 जुलाई को कोर्ट रूम और जज के चैम्बर में हुई घटना को लेकर लिखा गया है।
पत्र में 7 जजों की पीठ से सुनवाई कराने की मांग(3 justice panel):
- जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने चीफ जस्टिस इलाहाबाद को पत्र लिखा है।
- साथ ही पत्र में यह अनुरोध किया गया है कि, मामले को 7 जजों की पीठ के समक्ष रखा जाये।
- गौरतलब है कि, इलाहाबाद हाई कोर्ट की 7 जजों की पीठ पहले से ही वकीलों के खिलाफ अवमानना के मामले सुन रही है।
- साथ ही जस्टिस सुधीर ने बार अध्यक्ष अनिल तिवारी और महासचिव सुरेश चन्द्र पांडेय पर धमकाने का आरोप लगाया है।
चीफ जस्टिस ने गठित की 3 जजों की कमेटी(3 justice panel):
- 20 जुलाई को इलाहाबाद HC के कोर्ट रूम और जज के चैम्बर में हुई घटना बढ़ गयी है।
- वहीँ चीफ जस्टिस डी.बी. भोसले ने मामले की जांच के लिए 3 जजों की कमेटी बनायी है।
- साथ ही पूरे मामले में चीफ जस्टिस को ही निर्णय लेना है।
ये भी पढ़ें: ‘वाटर यूटिलिटी रिफॉर्म’ वाला पहला राज्य होगा ‘यूपी’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें