- जनपद प्रतापगढ़ में अपराध नियंत्रण करने के लिए 3 नए प्रयास किये जायेंगे।
- 1. Arms Act के पिछले ढाई सालों के मुकदमों की पैरवी तेज करवाई जाएगी। इन मुकदमों में लगभग सभी गवाह पुलिस विभाग के ही होते हैं, इस वजह से गवाहों के पक्षद्रोही होना या गवाही से अनुपस्थित होने की समस्या का काफी हद तक समाधान होगा और आर्म्स एक्ट में अपराधियों को सजा होने की संभावना बढ़ जाएगी।
- 2. जनपद के टॉप 15 अपराधी और हर थाने के टॉप 10 अपराधियों के मुकदमों में उनके जमानतदारों का विवरण एकत्र किया जाएगा। न्यायालय को गुमराह करने वाले जमानतदारों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
- 3. गुंडा एक्ट के तहत अपना बयान देना पुलिसकर्मी प्राथमिकता पर करेंगे ताकि गुंडों को जिलाबदर करवाया जा सके।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]