उत्तर प्रदेश के नोएडा में आबकारी विभाग और प्रदेश पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब बरामद किया है। मामला नोएडा के विसरख गांव का है, यहां पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि ये लोग लग्जरी गाड़ियों में अवैध शराब की सप्लाई कर रहें थें।
- इस संबंध में आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि गांव में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है।
- मुखबिर ने बताया कि तस्करों ने गांव के एक गोदाम में अवैध शराब का कारखाना बना रखा है।
- इस सूचना के बाद आबकारी विभाग ने पुलिस की सूचित किया।
- पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चिन्हित स्थान पर छापा मारा।
- छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने यहां से लाखों की शराब बरामाद की।
- इस छापेमारी में टीम ने गोदाम से 65 पेटी हरियाणा मार्का की विदेशा शराब बरामद की।
झांसी: स्वाट टीम को ग्राम प्रधान के घर मिला शराब का जखीरा
दूसरे राज्यों से लाते थें सस्ती शराबः
- बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्त में ले लिया।
- पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं, वहीं इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर यहां रखते थें।
- इसके बाद शराब को स्थानीय बाजार में ऊंच दामों पर बेचा जाता था।
- इस काम के लिए यह लोग फार्च्यूनर, स्विफ्ट जैसी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहें थें।