इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौतलपुरवा में चल रहा अवैध खनन. ग्रामीणों की सूचनाएँ पर पहुंची पुलिस. मौके पर 3 ट्रैक्टर एक JCB जब्त, राजेंद्र यादव पूर्व विधायक के द्वारा चलाया जा रहा था ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से खनन. असंक्रमणीय भूमि ग्राम समाज की भूमि खुदान करा कर पूर्व विधायक राजेंद्र के द्वारा चलाया जा रहा है व्यवसाय. अब राजेंद्र यादव पूर्व विधायक ने शुरू की मिट्टी की चोरी.एसएसआई गिरीश चंद्र पांडे ने मौके पर जाकर पकड़ा.
अवैध खनन कर रहे 3 ट्रैक्टर और JCB जब्त
