हरदोई में सीसीटीवी फुटेज के सहारे 3 शातिर चोर गिरफ्तार
हरदोई की सांडी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके कब्जे से 57 हजार 600 की नकदी समेत सोने चांदी के जेवर व अन्य सामग्री के साथ दो मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। यह लोग किराए का मकान लेकर उसमें रहते थे और बंद घरों की रेकी करते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इन सभी चोरों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।इनमें से एक अंतर्जनपदीय है।मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व सीओ बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में सांडी पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
विजुअल
बाइट-दुर्गेश कुमार सिंह,एएसपी
Report:- Manoj