देश को आजाद हुए आज 70 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी देश के कई हिस्सों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते आम जन-जीवन कई तरह से प्रभावित होता है। इसी आधारभूत सुविधा में बिजली की भी व्यवस्था भी आती है, 70 साल की आजादी के बाद भी देश के अधिकांश हिस्से अँधेरे में डूबे हैं। फिर चाहे बात किसी सुदूर आँचल की हो या राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों की, हालात लगभग एक जैसे ही हैं। इसी क्रम में शनिवार 14 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित मोहनलालगंज के कुछ हिस्सों में आजादी के बाद पहली बार बिजली(3 villages electrification) पहुंचेगी।
दिवाली से पहले 3 मजरों को 70 साल में पहली बार बिजली(3 villages electrification):
- देश के अधिकाँश हिस्से आजादी के 70 साल बाद भी अँधेरे में डूबे हुए हैं।
- कई सरकारें आयीं, कई सरकारें गयीं लेकिन लोगों के पास आज भी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है।
- इसी क्रम में सूबे के मोहनलालगंज में शनिवार को 3 मजरों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
- गौरतलब है कि, इन मजरों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी।
- इन 3 मजरों के नाम दीना खेड़ा, शीर्ष और हिल्गी हैं।
सांसद कौशल किशोर करेंगे शुभाराम्भ(3 villages electrification):
- मोहनलालगंज के 3 मजरों में शनिवार को आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी।
- इस दौरान सांसद कौशल किशोर बल्ब जलाकर इसका शुभाराम्भ करेंगे।