पिछले 72 घाटों में उत्तर प्रदेश हादसों का प्रदेश बना हुआ है. गौरतलब हो कि हादसों के चलते पिछले 72 घंटों में यूपी में करीब 32 मौतें हो चुकी हैं जिससे प्रदेश भर में हाहाकार मचाया हुआ है.

बागपत नाव हादसा-

  • गुरूवार 14 सितम्बर को यूपी के बागपत की यमुना नदी में नाव पलट का मामला सामने आया था.
  • हादसे के समय नाव में 60 लोग सवार थे.
  • जिनमें से 22 लोगों की हादसे में मौत हो गई.
  • जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उपद्रव करते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जाम कर दिया था.
  • इस दौरान ग्रामीणों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था.

बुलंदशहर में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत-

  • बागपत के नाव हादसे के हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बुलंदशहर जिले में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी.
  • बुलंदशहर में ये हादसा शुक्रवार 15 सितम्बर को घटित हुआ.
  • टक्कर में जहाँ दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • वहीँ बस में सवार यात्रियों में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

मऊ में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत-

  • मऊ जनपद में शनिवार 16 सितम्बर को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दो छात्रों को कुचल दिया.
  • इस हादसे में एक छात्र के मौके पर ही मौत हो गई.
  • बता दें कि ये हादसा आज मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद के टाउन इंटर कॉलेज के सामने हुए.
  • ट्रक द्वारा छात्र की मौत के बाद कॉलेज के आक्रोशित छात्रों ने एक ट्रक सहित दो सरकारी बसों में आग लगा दी.
  • इस दौरान छात्रों को रोकने पहुंची पुलिस पर भी छात्रों ने जमकर पथराव किया.

बदायूं के दहगवां में तर्ज़ रफ़्तार ट्रक ने चौकीदार को रौंदा-

  • यूपी के बदायूं जनपद के दहगवां में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक चौकीदार को रौंद दिया.
  • बता दे कि ट्रक ने चौकीदार को थाना गेट के आगे ही रौंदा था.
  • इस हादसे के बाद चौकीदार ज्ञानसिंह को अस्पताल में ले जाया गया.
  • लेकिन हालत गंम्भीर होने चलते उसे बदायूं रेफर कर दिया गया .
  • जहाँ उसकी मौत हो गई.
  • इस दौरान परिजनों ने काफी देर तक रोड को जाम रखा.
ये भी पढ़ें : फर्जी बाबाओं के बाद अब फर्जी मौलानाओं पर कसेगा शिकंजा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें