Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी पुलिस को मिलेंगे 30 हजार रंगरूट, 24 जनवरी को पासिंग ऑउट परेड

UP Police To Get 30 Thousand Recruits Passing Out Parade 24th January

UP Police To Get 30 Thousand Recruits Passing Out Parade 24th January

विश्व के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश पुलिस बल को जल्द ही तीस हजार नए रिक्रूट मिल जायेंगे। पासिंग आउट परेड के बाद इनकी आमद विभिन्न विभागों व जिलों में फोर्स की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के बाद ट्रेनिंग पूरी करने वाले इन तीस हजार रंगरूटों की पासिंग आउट परेड आगामी 24 जनवरी को है। इसके बाद इनकी तैनाती कर दी जाएगी।

बता दें कि तैनाती के दौरान इन नए रंगरूटों को कुछ समय के लिए पुराने पुलिसकर्मियों के साथ रहकर ड्यूटी की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। इसके बाद उन्हें स्वतंत्र तैनाती दी जाएगी। डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार इन नए रंगरूटों की तैनाती पहले पीएसी यातायात पुलिस के साथ जिलों में की जाएगी।गौरतलब है कि लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में पिछले वर्ष 2017 में द्वितीय बैच यूपी पुलिस में 488 महिला रंगरूट प्रशिक्षण प्राप्त उत्तीर्ण हुई थी। वहीं वर्ष 2016 ने 496 रिक्रूटों को शपथ दिलाई गई थी।

पासिंग आउट परेड के दौरान नए रंगरूटों की कदमताल देखने को मिलेगी। परेड के दौरान नए रिक्रूट आरक्षियों के कदम ताल जोश के साथ हौसला देखने को मिलेगा।पुलिस लाईन में मौजूद लोग इन नए आरक्षियों का तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाएंगे। परेड के दौरान सिपाहियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे और उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उत्साहवर्द्धन करेंगे। इस दौरान पुलिस लाइन के परेड स्थल को रंगरूटों द्वारा भव्य सजाया जायेगा। दीक्षांत परेड होने के बाद अपने परिवार वालों से मिलकर आरक्षियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ के परिवार वालों की आंखों में तो खुशी के आंसू तक निकल आएंगे। इस दौरान रंगरूटों को बेहतर प्रशिक्षण देने पर पुलिस अधिकारी स्मृति चिन्ह , शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

राहुल आज लखनऊ दौरे पर, अखिलेश संग करेंगे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस!

Divyang Dixit
8 years ago

बाराबंकी: कृषि मेला में जाने वाली किसानों की बस को दिखाई गयी हरी झंडी

Shashank
7 years ago

शिक्षकों ने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, 11 वे दिन भी सरकार के खिलाफ धरना जारी, राजकीय इंटर कालेज के गेट पर उपस्थित रहकर चला रहे है धरना, मुख्यमंत्री को सम्बोधित मार्मिक पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version